खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा है

कहते है हक़ से अधिकार हमारा है,
खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा  है,

सामने कहते है सबके खुल के इजहार करते है,
श्याम ही ज़िंदगी मेरी श्याम से प्यार करते है,
श्याम बिना जीना बेकार हमारा है,
खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा  है,

श्याम के प्यार में पागल देखते रहते है तस्वीर,
सोचके ही खुश होते है कभी तो जागे की तकदीर,
होगा मिलन जरूर इतवार हमारा है,
खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा  है,

बड़ा अनमोल है मोहित हमारा श्याम से बंधन,
लगे बिलकुल वैसा ही के जैसा पानी और चन्दन,
दिल की धड़कन से दिल दार हमारा है,
खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा  है,

download bhajan lyrics (1000 downloads)