बाबा भक्तों के लिए हर पल रेडी रहता है

बाबा भक्तों के लिए हर पल रेडी रहता है,
देख नहीं सकता दुख में सब संकट हरता है,
इस लिए तो संवारा मेरे साथ चलता है,
बाबा भक्तों के लिए हमेशा रेडी रहता है

नेचर इसका ऐसा है के हमको राखे राजी,
अकड़ करो तो रपड लगा दे बाबा थोड़ा मिजाजी,
इसकी संगत में बैठा जो करता है मंजूरी,
ऐसे भक्त की सारी मनसा श्याम करता पूरी,
गले लगा कर प्रेम के सिर हाथ दरता है,
तू तो है सेठो का सेठ सारे जग ये कहता है,
बाबा भक्तों के लिए हमेशा रेडी रहता है

जोड़ के देखो सांवरिया के दिल से दिल का ताका,
है मज़ाल फिर किसकी करदे तेरा बाल भी बांका,
अब तो श्याम से जोड़ो कनेक्शन आवे न फिर टेंशन,
शरणागत की मिले मुरादे आके मिले गई पेंशन,
चोखानी कहे सांवरिया मेरे मन की सुनता है,
बाबा भक्तों के लिए हमेशा रेडी रहता है

तेरी मर्जी पर छोड़ा है देना है तो देदे,
हम भी बच्चे जिद्दी है जयदा ना कहे गए तुझसे,
तू क्या उसका ही है केवल छपन भोग जो लाये,
खुल जाये गई पोल तेरी जो सब को ये बतलाये,
तेरी किरपा पे अब हमको थोड़ा शक है
बाबा भक्तों के लिए हमेशा रेडी रहता है
download bhajan lyrics (942 downloads)