चलो कुम्भ करे संगम स्नान

चलो कुम्भ करे संगम स्नान,
ये है जग मे महान,
यहाँ कण कण में वसे भगवान,
करे गंगा माँ का ध्यान,
चलो कुम्भ करे संगम स्नान , ये है जग मे महान

तीर्थ राज अति पावन तट है,
यहाँ विराजित अक्षय वट है,
सभी वेद करते भखान,ये है जग में महान,
चलो कुम्भ करे संगम स्नान , ये है जग मे महान

संत महात्मा ऋषि मुनि आये ,
संगम तट पर पुनि पुनि आये,
करे धान पुण्य अनुष्ठान,ये है जग में महान,
चलो कुम्भ करे संगम स्नान , ये है जग मे महान

देश विदेश के लोग पधारे,
हर हर गंगे के गूंजे जैकारे,
देविंदर अनुज करते गो दान ये है जग में महान,
चलो कुम्भ करे संगम स्नान , ये है जग मे महान
श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)