खाटूवाला हमारा हैं

खाटू वाला हमारा हैं, भगतों का दुलारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं...

मेरे जीवन में बाबा, एक तू ही सहारा हैं,
अब तेरे सिवा बाबा, कोई ना हमारा हैं,
मेरे जीवन की नैया का, श्याम तू ही किनारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं...

तेरी रहमत से बाबा, मैंने सब कुछ पाया हैं,
इस दुनियां में बाबा, अपना ही पराया हैं,
माँगे जो भी मिल जाये, ऐसा ये वो द्वारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं...

खाटू की नगरी में, दरबार तुम्हारा हैं,
चाँद सूरज की लाली में, गुलशन की बहारा हैं,
मोहित के भी जीवन को, बाबा तुम ने सँवारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं, खाटू वाला हमारा हैं...

तर्ज:- (एक प्यार का नगमा हैं)



स्वर :- मोहित गोयल

सम्पर्क :- 7015789046
download bhajan lyrics (778 downloads)