आयो मेरो श्याम

आयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये गये,
हम मिल कर खाटू जायेगे आयो मेरो श्याम,

हारे का सहारा वो है श्याम हमारा वो,
वो सबके साथ है,
सूंदर सा द्वारा है देवो में न्यारा है,
दीनों का नाथ है,
प्रेम से मिल कर जय जय कार हम लगाएगे,
हम मिल कर खाटू जायेगे आयो मेरो श्याम

दर इसके जो आता बिन मांगे वो पाता ये लाख दातार है,
बन जाते बिगड़े काम बोले जो जय श्री श्याम,
ये पालन हार है,
इसकी किरपा से हम जीवन में सब पाएंगे,
हम मिल कर खाटू जायेगे आयो मेरो श्याम

तुम से ही सांवरिया मेरी ज़िंदगानी है,
मेरा विश्वाश है हर लेता दुःख सारे और देता सुख सारे,
तू हर पल पास है,
नाचे हम सारे बाबा तुझको भी नचाये गे,
हम मिल कर खाटू जायेगे आयो मेरो श्याम
download bhajan lyrics (952 downloads)