मालिक म्हारो साँवरियो

मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो,
चाकरियो चाकरियो,
साँवरिया को चाकरियो,
मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो......

जद से फिराई मोरछड़ी,
विपदा घर से दूर खड़ी,
गाड़ी म्हारी हाकणियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो.......

कलिकाल को महाबली,
चर्चा एकी की गली गली,
खाली ना जावे माँगनीयो,
बण गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो.......

अटल छत्र तेरी माया,
पार नहीं कोई पाया,
जीत गया है हारणियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो.......

बिन बोले सब करग्यो,
सेवा पाकर के तरग्यो,
श्याम के जैसो गावणियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारों साँवरियो,
बण गयो मैं तो चाकरियो.....
download bhajan lyrics (379 downloads)