जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
राम प्रभु की मुर्दिका लेकर मिले सीता को लंका में दे कर,
हाल सुनाया मन भर आया,
माँ सीता के चरणों को छू कर,
पूजे तुम्हको सारा ज़माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना.....
लक्षण जी को मुरशा ने गेरा,
रात बहुत थी दूर था सवेरा,
संजीवनी तुम लेकर आये मुरशा टूटी चमका चेहरा,
मन मंदिर में आके समाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
सीता मुक्ति का परन लिया था,
रावण ने जब एहम किया था,
तुमने लंका दहन किया था,
वविशन को वरदान दिन था,
तब वो तुम्हारी शक्ति को जाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,