लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे

लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे,
माँ से मिला दे दर्शन करा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे,

कैला मैया मेरी है भोली भाली,
सारे जगत की है भोली भाली,
विनती मेरी भोली माँ को बता दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे..

करोली में मैया ने डेरा लगाया,
भगतो ने माँ का सिंगासन सजाया,
हाज़िर हु मैं मेरी हजारी लगा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे...........

तेरे लिए कोई मुश्किल नही है,
जानता हु मैं कैला मैया यही है,
मेरा भी सोया मुकदर जगा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे

लांगुरिया तू है चंचल रंगीला,
मुझे भी दिखा दे माँ केला की रंगीला,
तू भी नाच लांगुर और सबको नचा दे,
लांगुरिया मुझे माँ से मिला दे
download bhajan lyrics (1173 downloads)