करले भरोसा मेरे श्याम का तेरा पकड़े गे हाथ,
पकड़े गे हाथ तेरा पकड़े गे हाथ,
भूखा ये केवल प्यार का मान ले मेरी बात,
मन ये वैरी क्या सोचे इस जग में तू क्या खोजे,
बन जा दीवाना खाटू धाम का तेरा पकड़ेगे हाथ,
दानी में महादानी ये कलुयुग में वरदानी ये,
जग है दीवाना इसके नाम का तेरा पकड़ेंगे हाथ,
श्याम कहे सुमिरन करले,पापो को थोड़ा काम करले,
जीवन ये किस काम का तेरा पकड़े गे हाथ,