टाबर तेरा ने तू लगाले

टाबर तेरा ने तू लगाले, ओ खाटू का श्याम
टाबर तेरा ने.....

बेगो आज्या खाटू वाला ,टाबरिया दुक्ख पावे रे,
टालमटोल कर मत बाबा २ सुनले खोलकर कान,
टाबर तेरा ने.....

अटकी नैया टाबरिया की सुज्झे नहीं किनारो जी,
देर करया डूबेगी नैया,केवटियो अनजान
टाबर तेरा ने.....

तेरे भरोसे सेठ सांवरा,जग में निर्भय डोला रे,
टाबरिया ओ ओ मेरे बाबा , थारे पर दारमदार
टाबर तेरा ने.....

छोटी सी एक अरज हमारी हिवड़े में बस जाओ जी
जीवा जब तक रहवा चैन सु अंत मिले थारो धाम
टाबर तेरा ने.....

श्याम हनुमान मंडल के टाबरिया ने बेगो बुलाले रे,
तेरी दया सै ओ मेरे बाबा , किस विध करू  बखान,
टाबर तेरा ने.....

download bhajan lyrics (1208 downloads)