सांवरे तेरी सूरत निहारूं

सांवरे तेरी सूरत निहारूं,
कब कृपा होगी तेरी ना जानूं,
नाथ तुम हो बडे ही दयालू,
एक नजर श्याम दीनों पे डालो,
सांवरे....

बीता जाए ऐ जीवन कन्हइया,
बीच मंझधार में मेरी नइया,
अपने चरणों में थोडी जगह दो,
आओ भक्तों को अपने बचा लो,
सांवरे....

मन ऐ मंदिर बने नाथ तेरा,
दरश पाऊं तेरा नित कन्हइया,
मन में अनुराग भक्ती जगा दो,
हे दया सिंधु करूणा लुटा दो,
सांवरे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (898 downloads)