नस नस में बसी राधे
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद सताती है ॥
तेरी, याद सताती है... मुझे, बड़ा तड़पाती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
फूलों में बसी राधे... कलियों, में बसी राधे ॥
खुशबू में, बसी राधे, तेरी, याद, सताती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
गंगा, में बसी राधे... यमुना, में बसी राधे ॥
लहरों, में बसी राधे, तेरी, याद सताती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
चंदा, में बसी राधे... सूरज, में बसी राधे ॥
तारों, में चमक राधे, तेरी, याद सताती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
धरती, में बसी राधे... अंबर, में बसी राधे ॥
धड़कन, में बसी राधे, तेरी, याद सताती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
संतों, में बसी राधे... भक्तों, में बसी राधे ॥
हम, सब में बसी राधे, तेरी, याद सताती है ॥
नस, नस में बसी राधे, तेरी याद...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल