मोहन ने मुझे भुलाया है

मोहन ने मुझे भुलाया है मैं  वृद्धावन को जाऊ गी,
मैं वृन्दावन  को जोगी मैं तो गोवर्धन को जाऊ गी,
मोहन का संदेसा आया है मैं वृद्धावन को जाऊगी

वृन्दावन में है मोर बड़े मेरे कान्हा है चित चोर बड़े,
यानी मेरो जिया चुरायो है मैं वृद्धावन को जाऊ गी,
मोहन का संदेसा आया है मैं वृद्धावन को जाऊगी

वृद्धावन की महिमा है बड़ी तेरे दर पे कर जोड़ खड़ी,
तूने कर किरपा अपनाया है मैं वृद्धावन को जाऊ गी,
मोहन का संदेसा आया है मैं वृद्धावन को जाऊगी

तेरी झांकी बड़ी निराली है तोपे निर्मल दिल हारी है,
तूने कैसा खेल रचाया है मैं वृद्धावन को जाऊ गी,
मोहन का संदेसा आया है मैं वृद्धावन को जाऊगी
श्रेणी
download bhajan lyrics (875 downloads)