बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान

बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान,
मैं तेरा तू मेरा जाने सारा हिन्दुस्तान,

तीन बाण के धारी हो नीले के असवार,
मिटी में मिल जाये जो लेले तुमसे टकर,
बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान.....


थर थर धरती कांपे है आप के नाम से,
आओ भक्तो रिश्ता बनाये बाबा श्याम से,
बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान........

भावो की बाते बाबा भाव से तोल ते,
बंद पड़े किस्मत के ताले श्याम ही खोलते,
बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान,

जो भी श्याम दीवाना है जीता है शान से,
श्याम का नाम ही निकले माधव उसकी जुबा से,
बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान,
download bhajan lyrics (839 downloads)