मैं तो जो कुछ भी हूँ जैसा भी हूँ किसके पीछे

मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ, किसके पीछे
बाबा तेरे पीछे, बाबा तेरे पीछे
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे
बाबा तेरे पीछे, बाबा तेरे पीछे

सोचा न कभी था ऐसा, तूने वो दिया है रे
तेरा शुक्रिया है बाबा, तेरा सुक्रिया है रे
इन सब भक्तो का प्यार मिला है, किसे पीछे
हो बाबा तेरे पीछे...

मैंने वो भी देखा देखा, एक वो जमाना रे
सुबह मिल गया तू न था, शाम का ठिकाना रे
अब न बीते वो भंडार मिला है, किसके पीछे
हो बाबा तेरे पीछे...

हाथ में जो तूने दे दी, सोने की कलाम रे
आँख में ख़ुशी के आंसू, नाचू छम छम रे
लहरी सुन्दर ये घर बार मिला है, किसके पीछे
हो बाबा तेरे पीछे...
download bhajan lyrics (1698 downloads)