प्यार की राह में

प्यार की राह में चलना सीख,
इश्क़ की आग में जलना सीख
मैं तुझसे दिल की बात कह तो दूँ,
तू भी पर दिल की बात करना सीख

प्यार की राह में चलना सीख,
इश्क़ की आग में जलना सीख

फ़ासले हम में तुम में मेरे यार सदियों से हैं
फसलों को मेरे यार तू कम करना तो सीख

प्यार की राह में चलना सीख,
इश्क़ की आग में जलना सीख

मेने हर पल करे है मेरे यार परवाह तेरी॥
मेरी इस परवाह की परवाह करना सीख

प्यार की राह में चलना सीख
इश्क़ की आग में जलना सीख...॥

श्रवण भार्गव
गुना (म. प्र.)
श्रेणी
download bhajan lyrics (1037 downloads)