तुमको निहारने को दिल ये चाहता है

तुमको निहारने को दिल ये चाहता है,
मन में उतरने को दिल ये चाहता है,
तुम सामने हमारे तुम साथ में हमारे,
तो भी पुकारने को दिल ये चाहता है,
तुमको निहारने को दिल ये चाहता है

ये ज्योति बिंदु प्यारा क्या रूप है तुम्हारा,
किरणों ने रूह का रूप है स्वारा,
किस्मत सवार ने को दिल ये चाहता है
मन में उतरने को दिल ये चाहता है,
तुम सामने हमारे तुम साथ में हमारे,

पलकों न बंद हो ना ये पल न जाने देंगे,
मिल कर विवाद हाल हो अब हम जुदा न होंगे,
संग युग गुजारने को दिल ये चाहता है,
तुमको निहारने को दिल ये चाहता है,

अरमानो की ये बस्ती ये बून्द को तरश ती,
वरदानो की बारिश हर घडी बरस ती,
सरवसव् पार नि को दिल ये चाहता है,
तुमको निहारने को दिल ये चाहता है,

download bhajan lyrics (1386 downloads)