सांवरिया मिलने आजा रे

सांवरिया मिलने आजा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,

क्यों राधे नीर बहाये रही,
तेरी मुझको याद सताए रही,
मेरी आके धीर बंधा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया मिलने आजा रे,

बता कैसे मिलने अउ मैं,
तेरे कैसे लाड लडाउ मैं,
श्यामा एक वार झलक दिखा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया मिलने आजा रे,

राधे कुछ दिन की ये दुरी से,
मुझे द्वारिका जाना जरुरी से,
या अपना वादा निभा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया मिलने आजा रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)