तुझ पे कुर्बान है मेरी सारी उम्र

तुझ पे कुर्बान है मेरी सारी उम्र,
मेरे सांवरे मेरी ले खबर....

जब से आया हूं दर पे तेरे सांवरे,
रहता हरदम लवों पे तेरा नाम है,
नींद आती नहीं नैन आते है भर,
मेरी सांवरे मेरी ले ले खबर.....

है तुम्हीं से मुहब्बत तुम्हीं से लगन,
तुम्हें देखा नहीं ब्याकुल मेरा मन,
अब तो होता नहीं मेरे दिल को सब्र,
मेरे सांवरे मेरी ले ले खबर.....

ढल रही है उम्र तक ग‌ई है नज़र,
खत्म होने को है जीवन का सफर,
हम जाए कहां तुम्हें ढूंढे किधर,
मेरे सांवरे मेरी ले खबर .....
श्रेणी
download bhajan lyrics (484 downloads)