कैसा प्यारा ये दरबार है

कैसा प्यारा ये दरबार है,
यहाँ भगतो की बरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,

तेरे दरबार में सबको हर सुख मिले,
तेरी किरपा से ही श्याम जीवन चले,
ऐसी दानी है दातार है,
सब भर देते भंडार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,

श्याम साथी हो तो काम अटके नहीं,
और मजधार में कभी भटके नहीं,
अपने भगतो पे करने दया रहते हर दम ये त्यार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,

जो भी आये यहाँ सच्चे विश्वाश से खाली लौटे नहीं दानी के पास से,
ॐ चरणों में संसार है,
यहाँ अमृत की बोशार है
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1116 downloads)