कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा

कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा,
सब की सुनी सदा ये जिस ने भी जब पुकारा,
कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा  

जो सुभो शाम साई नाम कीर्तन करे कहते है सदा उसकी साई झोली भरे,
जिस ने भी सिर झुकाया दिल से इन्हे मनाया,
हर जंग है वो जीता बाजी कभी ना हारा,
सब की सुनी सदा ये जिस ने भी जब पुकारा,
कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा  

साई के दर पे मुकदर बदलते किरपा हो तो भगतो पानी के दिए जलते,
आया दर पे जो सवाली लौटा नहीं वो खाली,
जिस का नहीं है कोई साई बन गए सहारा,
सब की सुनी सदा ये जिस ने भी जब पुकारा,
कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा  

मेरे जीबा पे साई तेरा नाम रहे तेरी पूजा करू ये काम आठो याम रहे,
यही तुझसे मेरी चाहत मांगे मृत्युंज राहत मेरे भी दिन स्वारो,
ज्योति के दिन स्वारो तूने सब का है स्वारा,
सब की सुनी सदा ये जिस ने भी जब पुकारा,
कहता है जग ये सारा साई नाम सब से प्यारा  
श्रेणी
download bhajan lyrics (822 downloads)