यूपी में भी एक धाम बना दो

मैं बहुत दूर का छोरा मैं चल न सकू गा ज्यदा,
यूपी में भी एक धाम बना दो ओ शिर्डी के बाबा,
मैं बहुत दूर का छोरा....
साईं राम साईं श्याम...

दूर देश में बेठे बेठे सबकी तुम सुनते हो,
सबके अरमानो की लड़ियाँ बाबा तुम भूनते हो,
मन तेरा ध्यान लगाये पर माथा टेक ना पाए,
यूपी में भी एक धाम बना दो ओ शिर्डी के बाबा,
साईं राम साईं श्याम...

सच बोलू तो रोज रात को सपनो में आते हो,
भोर हुई जब आंखे खुली जब नजर नही आते हो,
कभी घर मेरे रुक जाओ यही बेठ के अलख जगाओ,
घर बन जाये काशी का बाबा,
यूपी में भी एक धाम बना दो ओ शिर्डी के बाबा,
साईं राम साईं श्याम...

उस दर की मुझे लगन लगी है,
वही पे मेरा दिल है सत्य का मैं दीदार करू पर आ पाना मुश्किल है,
तुम चंदन हो हम पानी तुम आलम एक कहानी,
मैं सेवक तू दाता,
यूपी में भी एक धाम बना दो ओ शिर्डी के बाबा,
साईं राम साईं श्याम...
श्रेणी
download bhajan lyrics (996 downloads)