मेरा श्याम खाटु वाला

मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए,
जो भी यहा से हारा उस के बने सहाये,
मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए,

तेरी दया दयालु कैसे व्यान करू बता,
उपकार तेरा संवारे कैसे उतारू गा बता,
जितनी व्यान करू मैं उतनी ही बडती जाये,
मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए,

तेरी दया से संवारे परिवार पल रहा मेरा,
बोले बिना ही भर दियां दामन जो खाली था मेरा,
इतना दिया दयालु झोली में न समाये,
मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए,

जोगिन्दर कमल की आरजू करले कबूल संवारे,
निकले अगर जो दम मेरा तुम हो हमारे समाने,
अगला जन्म मिले तो सेवा में दिन बिताये,
मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए,
download bhajan lyrics (770 downloads)