कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा

कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा,
लेकिन प्रभु की शक्ति कुछ दर्द कम करेगी,
कुछ अपने सिर पे लेगी कुछ तेरे सिर लेगा,
कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा,

आया है तू यहा से जायेगा तू वही पर,
पूछे गा ये खुदा जब तूने क्या किया ज़मीन पर,
तू अभी से सोच रखियो,
उसे क्या जवाब देगा,
कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा,

ओरो को क्या दिया है ओरो से क्या लिया है,
शिकवों के साथ तूने कभी शूकर भी किया है,
जिस दिन हिसाब होगा उस वक़्त कया करेगा,
कर्मो का फल तुझे बोगना पड़े गा,
download bhajan lyrics (798 downloads)