फागुन में खाटू आएंगे रंग गुलाल भी लाएंगे

फागुन में खाटू आएंगे रंग गुलाल भी लाएंगे
तेरी सवाली सूरत को गुलाभी कर देंगे
सुन सांवरियां सरकार तुझे हम रंग देंगे
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे

जिस रंग में करमा भाई जिस रंग में रंगे मीरा भाई
भगती के रंग में श्याम तुम्हे हम रंग लेंगे
सुन सांवरियां सरकार तुझे हम रंग देंगे
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे

तुम रास रचाने आओ गेरंग केसरियां बरसाओगे,
उस केसरियां रंग में तुम्हे हम रंग लेंगे
सुन सांवरियां सरकार तुझे हम रंग देंगे
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे

चाहे जिस भी रंग में रंग लेना
खाटू में हम को रख लेना
तेजू को यकीन श्याम मुझे भी रंग देंगे
सुन सांवरियां सरकार तुझे हम रंग देंगे
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे
download bhajan lyrics (515 downloads)