भर दो झोली मेरी शेरोवाली

भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली......

तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता,
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली......

तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी,
भगतो की मदतगार हो मैया जी,
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो,
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली........

हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए,
सबसे मुश्किल में है हारे हुए,
शेरावाली जरा हमको भी भीख दो,
दरपे आए है झोली पसारे हुए,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली......

download bhajan lyrics (579 downloads)