छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे

छोड़ दे सारी चिंता मेरे श्याम पे
दिल से इक बार तू श्याम का नाम ले
श्याम ने लाखों के कष्ट काटे यहाँ
श्याम करता है सब कुछ भगत के लिए
छोड़ दे सारी चिंता...............

क्यों नहीं श्याम के दर पे जाता है तू
दर बदर की ये ठोकर क्यों खाता है तू
आज़मा ले ज़रा उसके दरबार को
देवता भी गए मांगने के लिए
छोड़ दे सारी चिंता...............

वो बड़ा ही दयालु मेरा श्याम है
लाखों भक्तों के बनते वहां काम हैं
बिन कहे ही तेरी बात सुन लेगा वो
श्याम कलयुग में आया जगत के लिए
छोड़ दे सारी चिंता...............

चल मेरे साथ तुझको मिलाता हूँ मैं
श्याम चरणों के दर्शन कराता हूँ मैं
सेवा करता रहे श्याम पूजा तेरी
भक्त करते रहें श्याम पूजा तेरी
मांगता है ये वर ज़िन्दगी के लिए
छोड़ दे सारी चिंता...............

download bhajan lyrics (650 downloads)