जन्मदिन सँवारे तू बैठा

जन्मदिन सँवारे तू बैठा है किस गांव रे,
सजा है खाटू धाम रे तू आजा मेरे श्याम रे,
खड़े है दिल थाम रे,

जन्मदिन पर तेरे दीवाने आ गये,
तुझे मेरे सांवरिया रिजने आ गये,
हुए है सब वनवारे,तू बैठा है किस गांव रे,
तू आजा आजा मेरे श्याम रे खड़े है दिल थाम रे,

रात ग्यारस की तेरे दीदार की,
राह देखे सभी श्याम सरकार की,
पुकारे तेरा नाम रे,तू बैठा है किस गांव रे,
तू आजा आजा मेरे श्याम रे खड़े है दिल थाम रे,

तेरे दरबार में बात मशहूर है,
आ गया जो यहाँ हुआ भरपूर है,
तू भरे भंडार रे,आये जो तेरे दवार रे,
तू बैठा है किस गांव रे,
तू आजा आजा मेरे श्याम रे खड़े है दिल थाम रे,

download bhajan lyrics (908 downloads)