नजारा वो खाटू का क्या कहना

नजारा वो खाटू का क्या कहना,
नजारा वो खाटू का यहाँ बैठा बाबा श्याम मेरा,
है खुशिया बाँट रहा,

चलो चले खाटू चले,
है धरती पे स्वर्ग यहाँ बाबा श्याम का धाम यहाँ,

भगतो के मन का कमल खिल जाता,
मेरे श्याम बाबा का दर्शन जो पाता,
हारे का सहारा है वो कहलाता,
सब कुछ है मिलता यहाँ होती अमृत की वरखा सदा ज़िंदगी बन जाती है,
बरखा तो हो रही है आओ हम नहा ले अभी ज़िंदगी तो मनानी है,

एकादशी का दिन बाबा सबसे सुहाना,
कृष्णा को मिलने का अच्छा है बहाना,
पूजा को भी अपनी संग ले आना,
किशोर को अपने संग ले आना,
हम ने यी जान लिया सिवा तेरे मेरा कोई नहीं,
बस इतना ही कहना है,
श्याम शरण मिल गई क्या करना इस दुनिया का,
तेरे चरणों में रहना है,
भकत तेरे गाते है दुनिया ये गाती है,
तेरे नाम से रास्ता तो क्या ज़िंदगी कट जाती है,
download bhajan lyrics (829 downloads)