मेरे मन मे तेरा बसेरा है

मेरे मन में तेरा बसेरा है , तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है,

मतलब की है दुनिया सारी मतलब का है नाता ,
कोन यहाँ दुःख के समय में मेरा साथ निभाता ,
यहाँ पे रंग बदलता हर चेहरा है ,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है .....,

दुनिया से क्या लेना मुझको जब तू साथ है मेरे ,
जीवन चल जाता है बाबा एक भरोसे तेरे ,
मेरे घर के आगे तेरा पहरा है ,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है ........

कलयुग में श्री श्याम धनी से रिश्ता जग से न्यारा ,
दोड़े दोड़े आये कन्हिया जब भी मैंने पुकारा ,
रिस्ता हम दोनो का बड़ा गहरा है,
तेरे सिवा कोन यहाँ मेरा है .........

भजन गायक :- रोहित गौतम
Bhajan add manjeet singh pad प्लेयर
9887203444

download bhajan lyrics (966 downloads)