मंदिर सज गया प्यारा प्यारा

मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला जी तुमको आना है.....

आज है बैठे स्वागत में, हम पलकों को बिछाएंगे,
हार फूल माला से तेरे मंदिर को सजायेंगे,
औ अब तो आजाओ बालाजी,
हमको पाठ करना है,
सुंदरकांड करना है,
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला जी तुमको आना है.....

दर्शन को तेरे प्रेमी दर पे तेरे आये,
तेरी सोणी मुरत नू दिल विच अपने बसाऐ,
अब तो आ जाओ बाला जी, हमको प्रेम बढ़ाना है,
मंदिर सज गया प्यारा प्यारा बाला जी तुमको आना है.....

download bhajan lyrics (520 downloads)