बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो

बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो,
दर्शन है मुश्किल आसान करवा दो,
आये हुए भगतो का मान बड़ा दो,
बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो,

दूर दूर से है आये तेरे प्यारे,
घर बार छोड़ सब तेरे हवाले,
तेरा भरोसा तेरा आसरा है,
विश्वाश सच्चा और पक्का बना दो,

भक्तो की लम्बी लम्बी कराते,
हर भक्त आया है झोली पसारे.
सब पे नजर तेरी सब की खबर है,
ऐसा कोई प्यारा इशारा दिखा दो,

कोई एक नंबर से कोई दो नंबर से,
दर्शन तुम्हारे पाता है मंदिर में,
चुप चाप बैठा तू देखे अंदर में,

download bhajan lyrics (902 downloads)