तेरा नाम इक साँचा दूजा नहीं है कोई

तेरा नाम इक साँचा दूजा नहीं है कोई,

तू है जो साथ मेरे परवाह नहीं है कोई,
तेरा नाम इक साँचा दूजा नहीं है कोई,

अब तू ही होंसला है,इक तू ही है भरोसा,
तुझे पा लिया जो मैंने और चाह नहीं है कोई,
तेरा नाम इक साँचा दूजा नहीं है कोई,

तू ही मंदिरो में मस्जिदों में भी तू ही है,
सब का तू ही सहारा चाहे राह भी हो कोई,
तेरा नाम इक साँचा दूजा नहीं है कोई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)