खाटू में एक रहता मुरली वाला

खाटू में एक रहता मुरली वाला,
रूप सलोना रंग है जिसका काला,
नैन कजरारे है लट घुंगराले है,
श्याम सूंदर मेरे वो मेरे प्यारे है,
खाटू में एक रहता मुरली वाला,

शीश पे सेहरा है गल हार पड़े,
बाबा चमक रहा है सिर पे हीरे जड़े,
नैन कजरारे है प्यारा मोर मुकट,
पाओ पायल भजे हाथ कंगन पड़े,
सांवरिया अहिलवती का लाला,
रूप सलोना रंग है जिसे का काला,
नैन कजरारे है लट घुंगराले है.......

खूबसूरत देखु तेरा दरबार है,
सिर पे नुबत भजे होती जय कार है,
ये मुरारी करे पाँचो ही आरती साथी हारे का कलयुग का अवतार है,
श्याम अवतार है तेरा तीनो लोको में उजलाया,
रूप सलोना रंग है जिसे का काला,
नैन कजरारे है लट घुंगराले है.......

ये बैरागी कहे बाबा दिल दार है सच्चा प्रेमी है ये यारो का यार है,
नीले घोड़े पे ये तीन बाण लिए शीश का दानी है लखदातार है,
हम को प्रेमी चाहते प्रेम का प्याला,
रूप सलोना रंग है जिसे का काला,
नैन कजरारे है लट घुंगराले है.......
download bhajan lyrics (743 downloads)