गोपी के विरह में

नश्याम तुम्हारे विरह में ,
नही चैन जरा पाते है
तुम आये नही मन मोहन,
हमे वादे वो तड़पाते है
वादा भूल गए हमे छोड़ गए,
क्यों आप मेरा दिल तोड़ गए
कैसे हो कहा है माधव,
संदेश नही आते है

सूख गया नयनो का पानी,घाट हुई मैने ना जानी
प्रीत लगा पल पल पछतानी,किस को सुनाये हम प्रेम कहानी
घट घट सूना है तुम्हारे बिना, याद सपनो में आते हो

सूने पनघट श्याम पड़े है,यमुना तट वीरान पड़े है
ज्यो चंदा बिन रेन विहूनी,विन पानी ज्यो सरिता सुनी
यादो के सहारे मनोहर दिन रात बिताते है
वादा भूल गए हमे छोड़ गए---------

लेखक-   मनोहर महाराज तालबेहट
श्रेणी
download bhajan lyrics (850 downloads)