बड़ा सोहना लागे श्याम यार दिलदार मेरा

चहरे पे लगा ले मोर पंख मैं कर लुगा दीदार तेरा,
बड़ा सोहना लागे श्याम यार दिलदार मेरा,

मधुर मधुर तेरी बाजे मुरलिया दिल मेरा धड़काये,
कजरारे तेरे नैन नशीले दिल का चैन चुराये,
तेरे सिवा न कोई दूजा कर ले तू अतवार मेरा,
बड़ा सोहना लागे श्याम यार दिलदार मेरा,

श्याम सलोनी तेरी सूरत तेरी अधा निराली,
अपने रंग में रंग दे मोहन ये चुनार मत वाली,
सूंदर सोहने फूल मंगा कर किया करू शृंगार तेरा,
बड़ा सोहना लागे श्याम यार दिलदार मेरा,

तेरी दया की भीख मिले तो दवार तुम्हारे आउ,
चरणों में तेरे शीश झुका कर जीवन सफल बनाऊ,
भजन तेरा सोनू है जाता पंडित करता है ध्यान तेरा,
बड़ा सोहना लागे श्याम यार दिलदार मेरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (865 downloads)