वो प्यारी वो प्यारी छवि रे

वो प्यारी वो प्यारी छवि रे,
छवि बेमिसाल,
वो कारी कजरारी तेरी आंखे,
माथे केसर तिलक लगाते,
वो प्यारी वो प्यारी छवि रे,
छवि बेमिसाल,

माखन कान्हा नेक चखा दे,
बंसुरिया मुझे आज सुना दे,
सोया है संसार नचा दे,
पनहारी में प्रेम जगा दे मदन गोपाल.,
वो प्यारी वो प्यारी छवि रे,
छवि बेमिसाल......

वो तेरा मटके को गिरना,
राधे जी को खूब सताना,
मैया के आगे इठलाना,
वृन्दावन में धूम मचाना,
जादू भरी चाल,.
वो प्यारी वो प्यारी छवि रे,
छवि बेमिसाल,

लेहरी दिल को क्या समजाऊ,
हाल हुआ क्या मैं बतलाऊ,
बोल तुझे कैसे मैं मनाऊ,
हो जाए दीदार क्या गाउ प्यारे नन्द लाल,
वो प्यारी वो प्यारी छवि रे,
छवि बेमिसाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)