साई इक बारी आ जाओ इस अनाथ के लिए

कितना रोया दास गणु साईनाथ के लिए,
साई इक बारी आ जाओ इस अनाथ के लिए,
कितना रोया दास गणु साईनाथ के लिए,
साई दर्शन दिखला दो भक्तो के भाग जगा दो,

साई के नाम पे रोया साई के धाम पे रोया,
साई तेरे चरणों को अपने आंसू से धोया,
मैं कुछ भी कर दूंगा तेरे साथ के लिए,
साई इक बारी आ जाओ इस अनाथ के लिए,

तुम ही हो मेरे साई तुम ही हो मेरे देवा,
साई दिन रात करू मैं तेरे चरणों की सेवा,
मेरा सारा जीवन योगी राज के लिए,
साई इक बारी आ जाओ इस अनाथ के लिए,

छोड़ कर दोनों हाथो तेरे दरबार में रोया,
याद कर तुझको साई घनु हर बार है रोया,
प्यासी उसकी आँखे दर्श की आस के लिए,
साई इक बारी आ जाओ इस अनाथ के लिए,
श्रेणी
download bhajan lyrics (891 downloads)