देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान

जिनके नाम से सुमिरन से ही बन जाता हर काम,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

धुन राम नाम की गाता है सिया राम को मन में वसाता है,
सोने जैसी लंका पल में कर डाली श्मशान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

मेहंदीपुर में है धाम गजब,
सालासर में है शान अलग,
तीनो लोक में है इनकी सबसे अलग पहचान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

भक्तो की हरते हर उल्जन,
बजरंग बलि संकट मोचन,
पल में कर डाले यो भी लेते मन में ये ठान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

हनुमान की जप्त जो माला उसका रक्षक अंजनी लाला,
इनकी किरपा से बनता शर्मा का सारा काम,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,
श्रेणी
download bhajan lyrics (937 downloads)