तंग करे मोहे कन्हिया रे

तुझको छेड़े गा कन्हिया रे राधा बंसी बजा के,
मटकी फोड़े गा कन्हिया रे राधाबंसी बजा के,
मैं भी चुप न रहूगी यशोदा से कहुगी,
तंग करे मोहे कन्हिया रे कन्हया बंसी बजा के,
तुझको छेड़े गा कन्हिया रे राधा बंसी बजा के,

चले गगरियाँ मटक मटक के तेरी कमर में गज वेला चाक रे,
तेरी नजर मुझे लग  जायेगी ऐसे न देखो मेरी तरफ रे,
तू ही दीवानी मैं हु दीवाना अपनी लव स्टोरी जाने जमाना,
जुलम न तेरा सहुगी तुझे जाने न दूंगी,
तंग करे मोहे कन्हिया रे कन्हया बंसी बजा के,
तुझको छेड़े गा कन्हिया रे राधा बंसी बजा के,

राधा तेरी चुरनी चुराऊ गा डाली कदम चड जाऊँगा,
यमुना नहाने न जाउंगी मैं तेरे हाथ ना आउंगी ,
आता है मुझे रास रचाना खाली न जाए मेरा निशाना,
तेरी न धुन मैं सुनु गी न दोडी आउंगी,
तंग करे मोहे कन्हिया रे कन्हया बंसी बजा के,
तुझको छेड़े गा कन्हिया रे राधा बंसी बजा के,
श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)