करदे दूर गरीबी मेरी

खोल मेरी किस्मत का ताला,
मुझको बना दे पैसे वाला,
करदे दूर गरीबी मेरी,
बन जाऊ साहू कार मैं,
गुमु मोटर कार में बाबा गुमु मोटर कार में,

तेरी धन दौलत को बाबा यु ही नहीं लुटाऊ गा,
तेरा दर्शन सभी गरीबो को मुफत करवाओ गा,
जितने बेघर है सब के यहाँ बनवाऊ घर बार मैं,
गुमु मोटर कार में बाबा गुमु मोटर कार में,

बाबा तेरा भंडारा चलवाऊ गा दिन रात मैं,
मैं भी बैठु टाटा बिरला अम्बानी के साथ में,
मेरे नाम का चर्चा हो सब देशो के अखबार में,
गुमु मोटर कार में बाबा गुमु मोटर कार में,

इक बड़ा मंदिर बना के तेरी ज्योत जलाऊ गा,
माखन मिश्री दूध मलाई छप्पन भोग लगाओ गा,
कहे बलजीत न भूलू बाबा कभी तेरा उपकार मैं,
गुमु मोटर कार में बाबा गुमु मोटर कार में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (889 downloads)