साई राम मेरे साई नाथ मेरे मेरे जीवन की डोर है हाथ तेरे

साई राम मेरे साई नाथ मेरे मेरे जीवन की डोर है हाथ तेरे,

चाहे दुःख माये हो चाहे सुख माये दिन,
साई रहना सदा तू साथ मेरे,
साई राम मेरे साई नाथ मेरे मेरे जीवन की डोर है हाथ तेरे,

मेरे साई इतना तू करना कर्म अगर हो जाए भूल
तू करना रेहम दूर रह के भी तू मेरे पास रहे मेरे हिरदये में साई तेरा वास रहे ,
साई राम मेरे साई नाथ मेरे मेरे जीवन की डोर है हाथ तेरे,

है बड़ा ही कठिन जीवन का सफर जाए मंजिल को दिखा ऐसी डगर ,
चाहे मोड़ कितने आया जाय करे मेरे संग में साई तेरा साया रहे,
साई राम मेरे साई नाथ मेरे मेरे जीवन की डोर है हाथ तेरे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (875 downloads)