साई जी विनती सुनो

अपनी शरण में हम को लेलो ओ मेरे साई,
चरणों में थोड़ी सी जगा दो,
साई जी साई जी साई जी विनती सुनो
साई जी साई जी साई जी अर्ज सुनो ,
मुझ पे भी साई किरपा हो,
मेरी बिगड़ी को बना दो,
साई जी साई जी साई जी विनती सुनो

तुम ने बनाई लाखो की बिगड़ी मेरा मुकदर साई संवारा,
दुखो के बावर में फसी मेरी नैया बन के माजी पार उतारो,
मिले गई तुम्हारी रेहमत जो साई बदल जायेगी मेरी किस्मत तो साई,
बन के मेरा मसीहा तो आये ओ मेरे साई,
अँधियारो में राह दिखाओ,
साई जी साई जी साई जी विनती सुनो

श्रद्धा सबुरी मन में लिए जो द्वार तुम्हरे साई है आया,
की दूर तुम्हने सभी गम उस के खुशियों से उसका चमन है खिलाया,
मुझ पे तुम्हारी नजर हो जाए,
दुखो से मुझे साई मुक्ति मिल जाए,
साई अब न देर लगाओ अध्यारो राह दिखाओ ओ मेरे साई,
बन के मेरा मसीहा तो आये ओ मेरे साई,अँधियारो में राह दिखाओ,
साई जी साई जी साई जी विनती सुनो
श्रेणी
download bhajan lyrics (854 downloads)