बिगड़ी तकदीर बना दो

बिगड़ी तकदीर बना दो तो मुझे चैन आये ॥
चैन की नींद सुला दो तो मुझे चैन आये,

इतना मुफ़लिस हु तेरे दर पर नहीं आ सकता,
रस्मे पूजा की नहीं बाबा मैं निभा सकता,
कोई तकदीर सुजा दो तो मुझे चैन आये,
बिगड़ी तकदीर बना....

सुने है चर्चे तेरी रहमो कर्म के बाबा,
तेरी शिरडी में चले आये है काशी काबा,
मुझे भी दर पे भुलाओ तो चैन आये,.
बिगड़ी तकदीर बना दो तो मुझे चैन आये

आखिरी सास तेरे दर पे लेना चाहता हु,
मर के भी तेरे कदमो में रहना चाहता हु,
मुझे भी जन्नत दिखाओ तो चैन आये,.
बिगड़ी तकदीर बना दो तो मुझे चैन आये
श्रेणी
download bhajan lyrics (871 downloads)