सुख पायेगा जय श्री श्याम सिमर ले

सुख पायेगा, जय श्री श्याम सिमर ले,
श्याम नाम सिमर के अपनी जिव्या पावन कर ले रे,
सुख पायेगा, जय श्री श्याम सिमर ले ,

श्याम शरण में जो भी आया बदली है तदबीर,
मेरे श्याम को पाकर बन गयी लाखों की तक़दीर,
श्याम प्रभु की शरण में प्रेमी, जीवन सफल तू कर ले रे,
सुख पायेगा, जय श्री श्याम सिमर ले

बहोत जतन से मिलती है, श्याम नाम की दौलत
चार दिनों का जीवन है, फिर ना मिलेगी मौहलत
लखदातार के दर पे झोली खुशहाली से भर ले रे
सुख पायेगा, जय श्री श्याम सिमर ले

सारे दुखों को दूर कर दे, मेरे श्याम का नाम रे,
हारे हुये को ही जिताना, मेरे श्याम का काम रे,
कृपा मिल जाये श्याम धंणी की भाग्य संवर जाये तेरे रे
सुख पायेगा, जय श्री श्याम सिमर ले ....

download bhajan lyrics (1003 downloads)