छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी

छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी ,
भक्तो खाटू चालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,
छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी ,

जब तक यो जीवन है रह सी झंझट और जमेलो,
इक वर्ष में इक बार ही लागे ये मेलो,
छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी ,
थोड़ो टाइम निकालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,
भक्तो खाटू चालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,

फागण में मेलो लागे है बाबा का खाटू में,
तीन लोक का देवी देवता आवे है देखन में
छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी ,
थारा भाग जगा लो जी मेलो श्याम धनि को भारी,
भक्तो खाटू चालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,

संदेशो बाबा को सीधो खाटू धाम से आयो,
किस्मत वाला मैं ही सोनू आवे है ये भुलावों,
छोड़ के दुनिया दारी हां छोड़ के दुनियादारी ,
तू ता मत ना टालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,
भक्तो खाटू चालो जी मेलो श्याम धनि को भारी,
download bhajan lyrics (887 downloads)