ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम

ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम,
तेरा ही दर है मेरे लिये तू ही बनाये बिगड़े काम,
ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम,

तू ही जग का है सहारा तू ही सब का पालनहारा,
तेरे दर पे आई हु मैं बाबा मुझको दे सहारा,
तेरा ही दर है मेरे लिये तू ही बनाये बिगड़े काम,
ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम,

दुःख में सुख में साथ हो तेरा मैं हु तेरी तू है मेरा,
मुझको पार लगा दे बाबा मैं हु कश्ती तू है किनारा,
तेरा ही दर है मेरे लिये तू ही बनाये बिगड़े काम,
ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम,

मन मंदिर में तेरी मूरत श्याम सलोने तेरी सूरत,
मुझको क्या लेना है जग से इन नैनो में श्याम ही वस् ते,
तेरा ही दर है मेरे लिये तू ही बनाये बिगड़े काम,
ओ मेरे श्याम जपु तेरा नाम,
download bhajan lyrics (801 downloads)