श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू

श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से जिया जा तू
मान ले पालनहारा वो है तेरा नहीं कुछ भी तू,

तेरी नैया का खेवन हार है उस ने हाथो में लेली पतवार है,
आये तूफानों से डरता क्यों जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,

गिरी राज धरण का रूप धरे,इंद्र के कोप से तेरी रक्शा करे,
लीला धारी की लीला देखे जा तू जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,

है वो जिसका सहारा वो दुभा नहीं वो लड़ता गया कभी टुटा नहीं,
वो है हारे का सहारा मान ले तू जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)