तेरी याद में दिल मेरा रोये

तेरी याद में दिल मेरा रोये साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,
मुझे और नहीं कुछ कहना साई जी मुझे शिरडी भुला लेना

तेरी शिरडी में मेरा ठिकाना मुझे और नहीं कही जाना,
मुझे दुनिया से साई क्या लेना,
साई जी मुझे शिरडी भुला लेना
तेरी याद में दिल मेरा रोये साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,

बिन तेरे न कोई मेरा अपना सोते जाग ते देखु तेरा सपना,
दिन गिन गिन के रोये मेरी अँखियाँ साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,
तेरी याद में दिल मेरा रोये साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,

तेरी याद ने मुझको रुलाया क्यों न शिरडी में मुझको भुलाया,
साई मुझको भी दर्श दिखा दो साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,
तेरी याद में दिल मेरा रोये साई जी मुझे शिरडी भुला लेना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)