बेटियां घर को सम्बालती है बेटियां

बेटियां घर को सम्बालती है बेटियां,
बेटियां दुःख दर्द टाल ती है बेटियां,
ख़ुशी की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,

उस मालिक की हर रचना बेटी से पूरी होती,
बेटी न शामिल हो तो हर ख़ुशी अधूरी होती,
खुश की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,

इक ऐसा एहसास बेटी शब्दों से जो परे है,
खुश किस्मत होता है जो इसको महसूस करे है,
खुश की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,

बेटी जिस आंगन में खेले उस घर में सुख बरसे,
दुनिया की हर एक उदासी दूर रहे उस घर से,
खुश की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,

धन से कोई धनी नही होता कहते लोग सयाने,
धनि है जो बेटी बेटे में फर्क न कोई माने,
खुश की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,

इक सभ्यता इक शराफत इक रूहानी जन्नत,
वस्ती उस घर में साहिब यहाँ बेटी की हो इज्जत,
खुश की दुआ होती है बड़ी खुश नुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्बाल ती है बेटियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (973 downloads)